संगड़ाह: श्री रेणुका जी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तपेन्द्र चौहान ने आज प्रेस को जारी बयान में रेणुका विधानसभा क्षेत्र की भोली भाली ग्रामीण जनता को गुमराह करने वाले बयानों के लिए रेणुका भाजपा के नेताओं प्रत्याशी बलबीर चौहान, पूर्व विधायक रूप सिंह व संगड़ाह बीडीसी अध्यक्ष मेला राम को उनके गुमराह करने वाले बयानों के लिए रेणुका विधानसभा क्षेत्र की जनता से माफ़ी मांगने की अपील की है। तपेन्द्र चौहान ने कहा कि हर दिन रेणुका भाजपा के नेता अपने छुटभैये नेताओ से भी जनता को गुमराह करने वाले बयान भी जारी करवा रहे है जो कि बेहद नौटंकी पूर्ण व दुर्भाग्यपूर्ण है।
तपेन्द्र चौहान ने कहा कि हिमाचल सरकार में ऊर्जा मंत्री ने उसी तर्ज पर रेणुका कांग्रेस के ऑक्सीजन लेवल चेक करने के अभियान को कॉपी करते हुए पांवटा साहिब में इस कार्य को शुरू किया है और रेणुका बीजेपी नेताओं की स्वार्थ व विरोध के लिए सिर्फ़ विरोध करने की राजनीति को स्वयं उनकी सरकार ने तमाचा मारा है।
तपेन्द्र चौहान ने कहा कि रेणुका के हमारे विधायक विनय कुमार की तर्ज़ पर उनको फॉलो करते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने भी पांवटा साहिब में 40 पंचायतों को 40 ऑक्सीमीटर की बात कर ऑक्सीजन लेवल वापस रेट चेक करने अभियान की शुरुआत की है और जिस प्रकार रेणुका में कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर यह कार्य कर रहे हैं ठीक उसी प्रकार पांवटा साहिब में भी भाजपा कार्यकर्ता यही कार्य करेंगे लेकिन यह हमारे रेणुका की जनता के दुर्भाग्य की बात है कि यहां पर सत्ता में बैठे भाजपा के नेता सिर्फ विनय कुमार के इस कार्य से परेशान होकर मात्र विरोध के लिए इसका विरोध कर रहे थे जो कि आज भाजपा के मंत्री द्वारा यही कार्य शुरू करके अब रेणुका के भाजपा नेताओं के जवाब व उनके झूठे बयानों की जनता के बीच पोल स्वयं मंत्री सुखराम चौधरी ने ऑक्सीजन लेवल चेक करने का अभियान को शुरू करने से खोल दी है।
उन्होंने कहा कि जब से रेणुका के विधायक विनय कुमार ने रेणुका कि सभी 62 पंचायतों को 62 ऑक्सीमीटर प्रदान किए हैं और कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना महामारी के इस दौर में लगातार अपने स्वास्थ्य को जोखिम में डालकर अपने परिवारों को खतरे में डालकर लोगों के बीच जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं तब से रेणुका भाजपा के नेताओं में पेट दर्द हो रहा था और लगातार झूठे व भ्रम फैलाने वाले बयान जारी कर रहे है। उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर जहां हम सबको एक दूसरे की जरूरत है लोगों के सहयोग की आवश्यकता है वहीं रेणुका बीजेपी के नेता अपने घरों में कुंडली मारकर बैठकर मात्र घरों से बयान जारी करते है जबकि उनको लोगों के सहयोग के लिए आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भाजपा नेता मेला राम शर्मा, बलबीर चौहान रूप सिंह सभी से सार्वजनिक तौर पर रेणुका की जनता को गुमराह करने के लिए अपने बयान वापस लेने की मांग करती है और सार्वजनिक तौर पर क्षेत्र की भोली-भाली जनता को गुमराह करने के लिए क्षेत्र की जनता से माफी मांगने की मांग करती है।