नाहन : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भाजपा कार्यकाल में स्वीकृत विकास योजनाओं को बिना कारण लंबित रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद कांग्रेस सरकार न तो अपनी चुनावी गारंटियों को पूरा कर पाई है और न ही कोई नया विकास कार्य धरातल पर दिखाई दे रहा है। इससे प्रदेश की जनता में सरकार के प्रति रोष लगातार बढ़ रहा है।
डॉ. बिंदल नाहन विधानसभा क्षेत्र के कंडईवाला, जंगलाभूड़, कौलावाला भूड़ और शिकारडी-कोटला में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पखवाड़े के अवसर पर आयोजित विभिन्न बैठकों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने कौलावाला भूड़ आईटीआई भवन निर्माण के लिए 6 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे, लेकिन साढ़े तीन साल बाद भी भवन का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। स्थानीय विद्यार्थियों को आईटीआई की पढ़ाई के लिए नाहन जाना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में न तो आईटीआई में कोई नया विषय शुरू किया गया और न ही भवन निर्माण कार्य को गति दी गई, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
डॉ. बिंदल ने पांच करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कौलावाला भूड़ डैम के निर्माण कार्य को भी अनावश्यक रूप से लटकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह डैम क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसकी स्वीकृति भाजपा सरकार में मिली थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने इस कार्य को भी आगे नहीं बढ़ाया।
उन्होंने कौलावाला भूड़ से खांदा होते हुए निहोग तक की सड़क और कौलावाला भूड़ से नीमवाली सड़क निर्माण कार्य के लंबित होने का मुद्दा भी उठाया। डॉ. बिंदल ने कहा कि भाजपा सरकार ने 8 करोड़ रुपये की लागत से नीमवाली पुल का निर्माण करवाया था, लेकिन उससे जुड़ी सड़कें अब तक पूरी नहीं की गई हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार पर किसानों, युवाओं और आम जनता की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को खेतों के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा, युवाओं को रोजगार नहीं मिला, आईटीआई का लाभ क्षेत्र को नहीं मिल पाया, स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ और चुनावी गारंटियां भी अधूरी हैं।
इस दौरान डॉ. बिंदल ने संत गुरु रविदास जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे देश के महान संत, कवि और समाज सुधारक थे। उन्होंने समाज को समानता, समरसता और भाईचारे का संदेश दिया। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।