चंबा: उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कांगड़ा भूकंप त्रासदी पर जिला प्रशासन द्वारा 4 अप्रैल को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंबा में एनडीआरएफ की टीम के सहयोग के साथ आपदा प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम और मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल 1905 के विनाशकारी कांगड़ा भूकंप की त्रासदी पर जिला के सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी भूकंप पर मॉक ड्रिल का आयोजन 4 अप्रैल को सुबह 11 बजे किया जाएगा ।
उन्होंने यह भी बताया कि इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय में प्रभात फेरी का भी आयोजन किया जाएगा। प्रभात फेरी मिलेनियम गेट से शुरू होकर परिधि गृह -कैफे रोड़- अस्पताल रोड़ से ईरावती चौंक तक होगी।
डीसी राणा ने बताया कि 5 और 6 अप्रैल को स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिभावान युवाओं के लिए यूथ हॉस्टल डलहौजी में आपदा प्रबंधन क्षमता विकास कार्यक्रम पर दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।