कांडा व तंवर ने एक-दूसरे को दी त्यौहारों की बधाई

सिरसा:  दीपावली व रामनवमी के पर्व पर गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा व सांसद अशोक तंवर ने एक-दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी। इसके अलावा नगर के अनेक गणमान्य लोगों ने एमडीएलआर कार्यालय में पहुंचकर गोपाल कांडा व गोबिंद कांडा को बधाई दी। उन्होने कहा कि सिरसावासियों ने उन्हे जो मान सम्मान दिया है वे उसका ऋण सिरसा में रिकार्ड विकास कार्य कर उतारने का प्रयास करेंगे। श्री कांडा ने कहा कि सोनीपत में खिलाडिय़ों के सम्मान में आयोजित चक दे हरियाणा, चक दे इंडिया रैली में सिरसा से उमड़े जनसैलाब ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा की विकासकारी नीतियों मे आस्था जताई है, इसके लिए भी वे सिरसावासियों का धन्यवाद करते है। उन्होने आए हुए लोगों को मिठाइयां खिलाकर सबको त्यौहार की शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात कांडा बंधुओं ने ताराबाबा कुटिया में पहुंचकर पूजा अर्चना की तथा बाद में अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सुरेंद्र मिचनाबादी, कृष्ण सैनी, प्रेमशर्मा, राजेंद्र मकानी, गोबिंद राम गोयल, औमप्रकाश मक्कड, महेंद्र सेठी, सूरत सैनी, नरेश सैनी, भूपेश गोयल, तरसेम गोयल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। वहीं इससे पूर्व बीते दिवस अनाज मंडी स्थित कांडा प्रतिष्ठान में शहर के गणमान्य लोग गोपाल कांडा को त्यौहार की शुभकामनाएं देने पहुंचे। इनमें शहरी प्रधान भूपेश मेहता सहित आढति, काटन मिल संचालक भी शामिल थे।