कांसर स्कूल में स्वच्छता पखवाड़े पर छात्र-छात्राओं ने दिखाई सक्रिय भागीदारी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : राजकीय उच्च विद्यालय कांसर में स्वच्छता पखवाड़े के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर आज छात्रों द्वारा उत्साहपूर्वक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बनाना है।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने कक्षा-कक्ष और स्कूल परिसर की सफाई की, प्लास्टिक और कचरे के सही निपटान पर कार्यशालाओं में भाग लिया और स्वच्छता पर आधारित पोस्टर तथा स्लोगन प्रतियोगिताओं में अपनी रचनात्मकता दिखाई। नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कोमल देवी, द्वितीय स्थान सिमरन और तृतीय स्थान सोनिया ने प्राप्त किया।

इसके अलावा, विद्यार्थियों ने स्कूल और आसपास के इलाके में जागरूकता रैली निकाली और हाथ धोने एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के सही तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

विद्यालय के कार्यकारी मुख्याध्यापक किशोर भारद्वाज ने सभी छात्रों और शिक्षकों को इस पहल के लिए बधाई दी और कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के माध्यम से बच्चों में स्वच्छ और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की आदत डालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती है। इस अवसर पर नेहा शर्मा, अनिल शर्मा, कल्पना देवी, बाबिजा शर्मा, ललिता कुमारी और आदित्य कुमार सहित अन्य शिक्षक और गतिविधियों की प्रभारी मौजूद रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।