कानून के हाथों में बंधा फरमान, बरोटीवाला पुलिस ने पकड़ा फरार उद्घोषित अपराधी

सोलन : बरोटीवाला पुलिस ने एक लंबे समय से फरार चल रहे उद्घोषित अपराधी को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने पी.ओ. सैल (प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर सैल) बद्दी की मदद से उद्घोषित अपराधी फरमान पुत्र सागर, निवासी हाउस नंबर 406, आनंद कॉलोनी, ओल्ड हमीदा, तहसील व जिला यमुनानगर, हरियाणा (उम्र 32 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी फरमान को दिनांक 27 जुलाई 2023 को माननीय न्यायालय, नालागढ़ द्वारा मुकदमा संख्या 78/2021, दिनांक 23 अप्रैल 2017, धारा 379 आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) के तहत थाना बरोटीवाला में उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था। तब से ही वह फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी।

बरोटीवाला थाना पुलिस और पी.ओ. सैल बद्दी ने समन्वय और निरंतर निगरानी के माध्यम से फरमान की गतिविधियों पर नज़र रखी और अंततः उसे दबोचने में सफलता पाई। यह गिरफ्तारी पुलिस की कड़ी मेहनत और सूझबूझ का परिणाम मानी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक बद्दी ने इस सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई दी है और बताया कि ऐसे फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।