सिरसा: ‘खेलेगा कोई एक, जितेगा सारा देशÓ दिल्ली में आयोजित हो रही 19वीं कामनवेल्थ गेम्स का यह स्लोगन आज उस समय हूबहू चरितार्थ हो गया, जब ज्यों ही भारतीय खिलाडिय़ों ने 100वां पदक हासिल किया, इन खेलों का टीवी चैनलों के माध्यम से लाईव प्रसारण देख रहे शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के बच्चे और खिलाड़ी खुशी से झूम उठे। टीवी चैनलों के माध्यम कामनवेल्थ खेलों का लाइव प्रसारण देख रहे शाह सतनाम जी बायज व गल्र्ज कालेज, स्कूलों के खिलाडिय़ों, छात्र-छात्राओं व स्टाफ सदस्यों ने कामनवेल्थ खेलों में भारतीय खिलाडिय़ों को शानदार प्रदर्शन की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय खिलाडिय़ों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त करके इतिहास रचा है।
इस अवसर पर खिलाडिय़ों ने भारतीय टीम में शामिल हरियाणा टीम के खिलाडिय़ों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हरियाणा के खिलाडिय़ों ने न केवल अपने देश का नाम रोशन किया है बल्कि अपने प्रदेश का नाम भी चमकाया है। इस मौके पर शाह सतनाम जी गल्र्ज स्कूल की प्राचार्या शीला इन्सां, उपप्राचार्या अपिर्ता इन्सां, शाह सतनाम जी गल्र्ज कालेज की प्राचार्या गीता इन्सां, शाह सतनाम जी बायज कालेज के कार्यकारी प्राचार्य दिलावर इन्सां, शाह सतनाम जी बाज स्कूल के प्राचार्य नरोत्तम इन्सां, उपप्राचार्य राकेश इन्सां व अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी भारतीय टीम को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होने कॉमनवेल्थ गेम्स की आयोजन कमेटी की भी मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि उन्होने विश्वस्तरीय खेलों की मेजबानी का दायित्व बखूबी निभाया है।