कारागार में कैदी की पिटाई, परिजन इंसाफ की तलाश में काट रहे चक्कर

Photo of author

By Hills Post

नाहन: बीते दिनों नाहन आदर्श केंद्रीय कारागार में कैदी पिटाई मामले में अदालत व जिला प्रशासन के आदेश व एफआईआर लिखे जाने के बाद चौथा दिन बीत जाने के बावजूद भी पीडित का मेडिकल नहीं करवाया गया, जिसके चलते विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही व ढीले रवैये के बीच जूझ रहे कैदी रविदत्त के परिजन इंसाफ की तलाश में प्रशासनिक कार्यालयों के चक्कर काटते रहे। जानकारी के अनुसार सजायाफता कैदी रविदत्त की आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन में पहले ही दिन धोंस जमाने व गुंडागर्दी के चलते जेल कर्मियों ने पिटाई कर डाली थी, जिसकी खबर मिलते ही उक्त कैदी के परिजनों ने अदालत में याचिका तथा वहां से मिले आदेशों के बाद पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी।

यही नहीं उक्त मामले में जिला न्यायधीश ने भी मेडिकल करवाए जाने को लेकर आदेश जारी किए थे लेकिन लगातार प्रकाश में रहने व विभागीय रवैये के चलते तमाम कार्रवाई कोई रंग न दिखा पाई। रविदत्त के परिजन हर जगह इंसाफ की दुहाई मांग रहे है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है तथा घायल कैदी के मेडिकल में जानबूझ कर विलंभ किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी प्रकार वर्ष 1994 में भी एक अन्य कैदी रामरतन के साथ मारपीट की घटना के बाद उसने आत्महत्या कर ली थी, तथा विभागीय कछुआ प्रणाली व सबूतों के अभाव में जेल कर्मचारी बेदाग बच गए थे। मानवाधिकार एवं न्याय की अपील करते हुए उन्होंने पीडित का मेडिकल तथा निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि इस प्रकार की शारीरिक व मानसिक प्रताडना के चलते उक्त घायल कैदी को कुछ हो जाता है तो तमाम जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। उधर एसएचओ थाना सदर नाहन गुरबक्ष सिंह ने बताया कि पुलिस कार्रवाई की जा रही है तथा शीघ्र ही पीडित का मेडिकल करवा लिया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि उक्त मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी तथा शीघ्र ही स्थिति का पता लगाकर दोषी पाए जाने पर संवैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।