चंबा: जिला में कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने लोगों से अपील की है कि कार्यालयों में अनावश्यक तौर पर ना आए। केवल आवश्यक कार्यों के लिए ईमेल व डिजिटल प्लेटफॉर्म का अधिक से अधिक उपयोग करें।
उपायुक्त चंबा ने जिला के तमाम कार्यालयों में अनावश्यक तौर पर लोगों की शारीरिक उपस्थिति को कम करने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को भी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं और कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित बनाने के लिए भी कहा है। लिहाजा लोग एहतियात के तौर पर अधिक से अधिक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम का प्रयोग करें। ताकि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण की श्रृंखला को रोका जा सके।