कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर जगह-जगह भारी भूस्खलन, आज सभी ट्रेनें रद्द

Photo of author

By Hills Post

शिमला/कालका: हिमाचल प्रदेश में जारी मूसलाधार बारिश ने विश्व प्रसिद्ध कालका-शिमला हेरिटेज रेलमार्ग की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। सोमवार को परवाणू से लेकर धर्मपुर के बीच कई स्थानों पर भारी भूस्खलन और मलबा गिरने के कारण रेलवे प्रशासन ने इस ट्रैक पर सभी ट्रेनों की आवाजाही अगले आदेश तक रद्द कर दी है।

कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक

जानकारी के अनुसार, सोमवार तड़के से ही ट्रैक पर भूस्खलन का सिलसिला शुरू हो गया। सुबह 3:30 बजे कालका से शिमला के लिए रवाना हुई कालका-शिमला एक्सप्रेस को जाबली और धर्मपुर के बीच मलबा आने के कारण सुबह 4:45 बजे जाबली स्टेशन पर ही रोकना पड़ा। हालांकि, कुछ देर बाद ट्रैक साफ कर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया, लेकिन परवाणू के पास एक और बड़े भूस्खलन ने मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया।

यह लगातार दूसरा दिन है जब इस ट्रैक पर यातायात प्रभावित हुआ है। इससे पहले, रविवार शाम को भी सनवारा रेलवे फाटक के पास भूस्खलन हुआ था। इस दौरान ट्रैक पर भारी पत्थर गिरने से पटरी तक क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके कारण शिमला से आने वाली सभी ट्रेनें घंटों की देरी से कालका पहुंची थीं।

फिलहाल, रेलवे के कर्मचारी और मशीनरी युद्ध स्तर पर ट्रैक को साफ कर यातायात बहाल करने के काम में जुटे हुए हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण बहाली के काम में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।