नाहन : कालाअंब के रामपुर जट्टान स्थित औद्योगिक क्षेत्र की एक सरिया मिल में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। हाइड्रोलिक पाइप लाइन की मरम्मत के दौरान हुए इस हादसे में आठ मजदूर झुलस गए। इनमें से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि सात को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। उपचार के बाद तीन मजदूरों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है , जबकि शेष की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मृतक की पहचान जगदेव सिंह पुत्र कश्मीर सिंह, निवासी गांव मतौली, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।