नाहन : कालाअंब विद्युत उपमंडल के तहत आने वाले 132/33/11 केवी सब स्टेशन जोहड़ों और 33/11 केवी सब स्टेशन कालाअंब में विद्युत लाइनों के रखरखाव और मरम्मत कार्य किए जाएंगे। इस कारण 9 मार्च, रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत आपूर्ति बाधित रहने वाले क्षेत्रों में कालाअंब, त्रिलोकपुर, रामपुरजटान, नागल सुकेती, खाराखारी, मोगीनंद, मैनथापल, खैरी, जोहरों, ढाकावाला, जटावाला, भंडारीवाला, कौलावालांभूड, अंधेरी, पालियों, गुमटी, जंगलाभूड़, खांदा क्यारी, बर्मा पापड़ी, मीरपुर कोटला और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।

इस संबंध में विद्युत उपमंडल कालाअंब के सहायक अभियंता इंजीनियर वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि वे असुविधा से बचने के लिए आवश्यक तैयारियां कर लें। किसी भी आपातकालीन स्थिति में विभागीय हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।