नाहन : श्री राम–सीता विवाह उत्सव और हरियाणा में मनाई जा रही गीता जयंती के शुभ अवसर पर अंबाला शहर रेलवे स्टेशन के नजदीक हनुमान मंदिर परिसर में एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन का नेतृत्व कालाअंब (जिला सिरमौर) के प्रख्यात उद्योगपति डॉ. अनिकेत जैन एवं अंतरराष्ट्रीय मिशन पशु संरक्षण के अध्यक्ष, समाजसेवी डॉ. एम.सी. जैन ने किया।
भंडारे में अम्बाला और आसपास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों–हजारों श्रद्धालुओं, समाजसेवियों और यात्रियों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन पूरा दिन चलता रहा और श्रद्धालु हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद बड़ी श्रद्धा से भंडारे का आनंद लेते दिखाई दिए।

मंदिर परिसर में पूरे दिन भक्ति गीतों और मंत्रोच्चारण की ध्वनि गूंजती रही। लोगों ने श्री राम–सीता विवाह उत्सव तथा गीता जयंती पर विशेष हर्ष व्यक्त किया। आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन समाज में धार्मिक सद्भाव, सेवा भाव और मानवता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया।
डॉ. अनिकेत जैन और डॉ. एम.सी. जैन ने सभी आने वाले श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा— “हनुमान जी की कृपा से भंडारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समाज की सेवा करना हमारा सौभाग्य है। आगे भी ऐसे धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।” उन्होंने मंदिर प्रबंधन, स्थानीय प्रशासन और सभी सेवकों का विशेष धन्यवाद किया।