नाहन: कालाअंब के समीप सलानी कटोला पंचायत के बांसवाला में आज शाम एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी मिली है कि पिकअप चालक के नियंत्रण खो देने की वजह से पिकअप HP71-5876 सड़क से बाहर लुढ़क गई । बताया जाता है कि क्षेत्र की क्यारी पंचायत के आम्टा गांव के रहने वाले गुज्जर समुदाय के लोग बारात लेकर धौलाकुआं क्षेत्र के हरिपुरखोल गए थे।
बताते हैं कि पिकअप में तकरीबन 15 से 20 बाराती सवार थे, जिसमें कुछ छोटे बच्चे भी शामिल थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिकअप चालक तेज रफ्तार से चल रहा था और मोड़ पर पिकअप खाई की तरफ लुढक गई। हादसे के बाद चालक घटनास्थल से भाग गया। उधर, अंतिम समाचार के मुताबिक मेडिकल काॅलेज में 8 घायलों को लाया गया, इसमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।