कालाअंब: ड्यूटी के दौरान मशीन ने छीनी सांसें, करंट से कामगार की दर्दनाक मौत

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में गुरुवार सुबह एक निजी उद्योग में दर्दनाक हादसा हो गया। फैक्ट्री में बतौर ऑपरेटर कार्यरत 42 वर्षीय बलराम सिंह की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे औद्योगिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के जिला दरभंगा के राजवाड़ा गांव के रहने वाले बलराम सिंह पुत्र मुसाफिर रोज़ की तरह ड्यूटी पर पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने मशीन को चालू किया, अचानक तेज करंट का झटका लगा। झटका लगते ही वह मौके पर ही गिर पड़े। साथी कामगारों ने तुरंत फैक्ट्री प्रबंधन को सूचित किया और घायल अवस्था में बलराम को नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मशीन ने छीनी सांसें

हादसे की सूचना मिलते ही कालाअंब पुलिस थाने की टीम थाना प्रभारी कुलवंत सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेज दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि करंट लगने से कामगार की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।