नाहन : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के विद्युत उपमंडल कालाअंब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 25 जनवरी 2026 (रविवार) को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी ई. महेश चौधरी, सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल काला अम्ब द्वारा दी गई है।
यह जानकारी देते हुए विद्युत उपमंडल कालाअंब के सहायक अभियंता महेश चौधरी ने बताया कि 132/33/11 केवी सब-स्टेशन कालाअंब (जोहड़ों) से जुड़ी 132 केवी गिरी लाइन और 132 केवी अंधेरी लाइन पर तकनीकी कार्य प्रस्तावित है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह कार्य सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा।

शटडाउन के कारण औद्योगिक इकाइयों के साथ-साथ घरेलू उपभोक्ताओं को भी कुछ समय के लिए असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान कालाअंब, त्रिलोकपुर, रामपुर जट्टान, खैरी, जोहड़ों, भंडारीवाला, नागल सुकेती, खाराखारी, मोगीनंद, मैनथापल, ओगली, डढाकावाला, बांकाबाड़ा(इंडस्ट्रियल एरिया ), कौंलावाला भूंड , जंगलाभूड़, नेरो कोटड़ी सहित आसपास के कई गांवों और औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
सहायक अभियंता ने स्पष्ट किया कि यह प्रस्तावित शटडाउन मौसम के अनुकूल रहने की स्थिति में ही प्रभावी होगा। यदि मौसम खराब रहा तो शटडाउन को आगे के लिए स्थगित किया जा सकता है।
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं और औद्योगिक इकाइयों से अपील की है कि वे आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से कर लें तथा मरम्मत कार्य के दौरान विभाग को सहयोग प्रदान करें।