कालाअंब में खूनी तांडव: सिरमौर के युवक की हरियाणा में पीट-पीटकर हत्या; दो अन्य घायल

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है। हिमाचल की सीमा से सटे हरियाणा के कालाअंब क्षेत्र में हिमाचल के जिला सिरमौर के तीन युवकों पर हुए जानलेवा हमले में एक युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 22 वर्षीय लखनपाल, पुत्र रोशन लाल, निवासी ग्राम चूली (ददाहू), तहसील श्रीरेणुकाजी के रूप में हुई है। इस बर्बर हमले में लखनपाल के दो अन्य साथी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, लखनपाल और उसके साथी कालाअंब (हरियाणा) स्थित एक तंबाकू उत्पाद वितरक (Distributor) के गोदाम में पैकिंग का कार्य करते थे। शुक्रवार को काम के दौरान युवकों और उनके मालिक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई। आरोप है कि यह मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि मालिक और उसके सहयोगियों ने आपा खो दिया और तीनों युवकों पर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। युवकों को तब तक पीटा गया जब तक वे लहूलुहान होकर बेसुध नहीं हो गए।

घटना के तुरंत बाद घायलों को नाहन मेडिकल कॉलेज लाया गया। लखनपाल की गंभीर स्थिति और सिर में लगी गहरी चोटों को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात लखनपाल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव उसके पैतृक गांव ददाहू लाया गया, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की । चौकी प्रभारी करनेल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मुख्य आरोपियों सुनील गुप्ता (पुत्र राजीव गुप्ता) और साहिल शर्मा (पुत्र जय प्रकाश) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302 (हत्या) व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 7 जनवरी तक तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

लखनपाल की मौत की खबर मिलते ही ददाहू और श्रीरेणुकाजी क्षेत्र में भारी रोष है। स्थानीय निवासियों और परिजनों ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को फांसी या उम्रकैद जैसी कड़ी सजा दी जाए। ग्रामीणों का कहना है कि गरीब मजदूर युवकों पर इस तरह का जानलेवा हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान आरोपियों से हमले में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी और विवाद की मुख्य वजहों की गहनता से जांच की जाएगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।