कालाअंब में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 7.06 ग्राम चिट्टे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला सिरमौर में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला सिरमौर पुलिस को एक और महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पुलिस थाना कालाआम्ब की टीम ने दो व्यक्तियों को अवैध मादक पदार्थ हैरोइन/चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 7.06 ग्राम हैरोइन/चिट्टा बरामद की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विकास उर्फ विक्की पुत्र भीम सिंह, निवासी मकान नंबर 660, वार्ड नंबर 4, मॉडल टाउन भूना, थाना व तहसील भूना, जिला फतेहाबाद, हरियाणा तथा शुभम उर्फ शुभी पुत्र सतीश कुमार, निवासी दुर्गा कॉलोनी कालाआम्ब, डॉ. हमीदपुर, तहसील व थाना नारायणगढ़, जिला अंबाला, हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी नशीले पदार्थ की तस्करी से जुड़े हुए पाए गए हैं। इस संबंध में पुलिस थाना कालाअंब में आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त किया जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि नशे के इस अवैध धंधे में इनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा मादक पदार्थ की सप्लाई चेन कहां से संचालित हो रही है। जिला सिरमौर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा और युवाओं को नशे से बचाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।