नाहन : पुलिस थाना काला आम्ब की टीम ने 22 सितंबर की रात खैरी चौक और मछली मार्केट के आसपास सट्टा/दड़ा-सट्टा में लिप्त दो व्यक्तियों को दबोचा।
पहले मामले में जब पुलिस टीम गश्त पर थी तब सूचना मिली कि एक व्यक्ति सट्टा खिला रहा है। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विजय, निवासी पानीपत, को मौके पर पकड़ लिया। उसके पास से तीन प्लास्टिक की गिट्टियां और 1,130 रुपये नकद बरामद हुए।

दूसरा मामला में मछली मार्केट के पास रात करीब 9:40 बजे पुलिस ने मनोज कुमार, निवासी बदायूं (उप्र), को पकड़ लिया। उसके पास से सट्टे की पर्ची और 1,270 रुपये नकद बरामद हुए।
दोनों मामलों में पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि नशा और सट्टे जैसे अपराधों के खिलाफ कार्रवाई सख़्ती से जारी रहेगी।