नाहन : विद्युत उपमंडल कालाअंब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में रविवार, 14 दिसंबर को रखरखाव एवं आवश्यक तकनीकी कार्यों के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक संबंधित क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता ने बताया कि इस पॉवर कट का असर कालाअंब, जोहड़ों, रामपुर जट्टान, मैनथापल, मोगीनंद, बांकाबाड़ा, भंडारीवाला, कौलावाला भूड़, जंगला भूड़, नैरो कोटड़ी सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों में पड़ेगा।

विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए खेद जताते हुए अपील की है कि निर्धारित समय से पहले आवश्यक कार्य निपटा लें। विभाग ने बताया कि कार्य पूर्ण होते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।