नाहन : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (HPSEB) के अंतर्गत आने वाले कालाअंब उपमंडल क्षेत्र में 24 जुलाई, दिन वीरवार को विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक बाधित रहेगी। यह जानकारी उपमंडल कालाअंब के सहायक अभियंता महेन्द्र चौधरी द्वारा दी गई है।
उन्होंने बताया कि 33/11 केवी सब स्टेशन कालाअंब में स्थापित 10 MVA ट्रांसफार्मर को बदला जाना है। इस कार्य के चलते कालाअंब सब स्टेशन से जुड़े सभी फीडर प्रभावित रहेंगे, जिससे मोगीनंद, नागल सुकेती, खारा खारी, मैन्थापल, एक्साइज कॉलोनी और अन्य आस-पास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

बिजली बोर्ड की ओर से सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे इस जरूरी कार्य में सहयोग करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि यह कार्य मौसम की स्थिति अनुकूल रहने पर ही किया जाएगा।