नाहन : कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक स्टील फैक्ट्री के परिसर में स्थित तेल के टैंक में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठते देख फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और कुछ देर के लिए कामकाज ठप हो गया।
यह घटना रामपुर जट्टान स्थित कृष्णा स्टील फैक्ट्री में दोपहर के समय हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेल टैंक से अचानक धुआं और लपटें निकलने लगीं। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग कालाअंब की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। लीडिंग फायरमैन रमेश चंद के नेतृत्व में दमकल कर्मियों ने फायर टेंडर की सहायता से आग बुझाने का अभियान शुरू किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया।
दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से आग फैक्ट्री के अन्य हिस्सों तक फैलने से रुक गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जो राहत की बात है। प्रारंभिक आकलन के अनुसार फैक्ट्री को लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
राहत एवं बचाव कार्य में लीडिंग फायरमैन रमेश चंद के साथ फायरमैन विकास कुमार, डीवीआर राहुल ठाकुर, शिवपाल और सुखपाल ने अहम भूमिका निभाई।