नाहन : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद निगम लिमिटेड (HPSEBL) के विद्युत उपमंडल कालाअंब के तहत आने वाले कई क्षेत्रों के निवासियों के लिए एक आवश्यक सूचना जारी की गई है। सहायक अभियंता ई. महेश चौधरी ने बताया कि 13 नवंबर, 2025 को इन क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली बाधित रहने वाले प्रमुख क्षेत्रों में नागल सुकेती, खारा खारी, अप्पर मोगीनंद, मैनथापल, एक्साइज कॉलोनी, रामपुर जटान, ओगली और ढाकावाला शामिल हैं। विभाग ने इन सभी क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि वे बिजली कटौती को ध्यान में रखते हुए अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें।

HPSEBL ने अंत में स्पष्ट किया है कि यह शटडाउन केवल तभी प्रभावी होगा जब मौसम की स्थिति अनुकूल रहेगी। यदि 13 नवंबर को मौसम खराब होता है, तो सुरक्षा कारणों से यह अनिवार्य कार्य और शटडाउन स्थगित किया जा सकता है।