कालाआम्ब में मोगीनन्द निवासी के कब्जे से अवैध शराब बरामद, मामला दर्ज

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पुलिस थाना कालाआम्ब में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की।

इस दौरान पुलिस ने कुलवन्त सिंह, निवासी गांव व डाॅ. मोगीनन्द, तहसील नाहन, जिला सिरमौर (हि.प्र.) को जांच के लिए रोका। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 9 बोतल अवैध शराब बरामद की गई, जिसे वह बिना किसी वैध लाइसेंस या परमिट के रखे हुए था।

एसपी सिरमौर निश्चित सिंह ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मौके पर ही अवैध शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कालाआम्ब में धारा 39(1)(a) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा यह पता लगाया जा सके कि शराब कहां से लाई गई थी और इसके पीछे कोई संगठित नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है।

एसपी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर लगातार नजर रखी जा रही है तथा इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।