किन्नौर : सहायक आयुक्त आबकारी एवं कराधान विभाग जिला किन्नौर व स्पीति क्षेत्र रिषभ कुमार ने आज यहां बताया कि जिला किन्नौर व स्पीति क्षेत्र में शराब की दुकानों की वार्षिक आबकारी नीलामी सह निविदा 18 मार्च, 2025 को प्रातः 11ः30 बजे जिला के रिकांग पिओ स्थित बचत भवन में की जाएगी।

उन्होंने बताया कि 17 मार्च को निविदाएं आमंत्रित की जाएगी। अतः इच्छुक व्यक्ति वर्णित तिथि को नीलामी एवं निविदा में भाग लेना सुनिश्चित करें।