किन्नौर की आशा वर्कर्स ने CM से लगाई गुहार, कोविड 19 का मानदेय हो बहाल

Photo of author

By संवाददाता

रिकांगपिओ: आशा वर्कर्स यूनियन ने प्रदेश सरकार से कोविड 19 के दौरान किए गए कार्य का मानदेय बहाल करने की मांग की है। सोमवार को आशा वर्कर यूनियन के जिला अध्यक्ष सीता देवी की अध्यक्षता में उपायुक्त किन्नौर हेमराज बैरवा के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा।

अध्यक्षा सीता देवी ने कहा कि कोविड 19 में अन्य सरकारी कर्मचारियों के तर्ज़ पर सभी आशा वर्करों ने काम किया लेकिन उन्हें उचित वेतन और ना ही समय पर मानदेय दिया जाता है। 

उन्हें कोविड 19 में किए कार्य का 2000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती थी लेकिन जनवरी 2021 से इसे बंद कर दिया गया जबकि कोरोना के ग्राफ बढ़ रहा है। व कोरोना टीकाकरण में आशा वर्कर कड़ी मेहनत कर कार्य कर रहे है। जनवरी से मानदेय भी नही दिया गया है। उन्होंने सरकार से मांग की, कि आशा वर्करों को बंद किए प्रोत्साहन राशि को शीघ्र दी जाए।

--- Demo ---