रिकांगपिओ : जिला में एक मई से शुरू होने वाली तीसरे चरण के कोविड वैक्सिनेशन के लिए 18 से 44 वर्ष के युवाओं को कोविड वैक्सीन के लिए इंतज़ार करना पड़ सकता है। किन्नौर में वैक्सीनेशन की उपलब्धता न होने से आगामी 1 मई से वैक्सीनेशन, शुरू नही होगा।
सीएमओ किन्नौर डॉ. सोनम नेगी ने कहा कि आगामी तीसरे चरण का वैक्सीनेशन वैक्सीन के उपलब्धता पर निर्भर करेगा।
वर्तमान में तीसरे चरण के लिए वैक्सीन की उपलब्धता नहीं है। जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध होगा 18 से 44 वर्ष के सभी युवाओं को तीसरे चरण का टीकाकरण लगाया जाएगा। नेगी ने युवाओं से अपील की है कि आगामी दिनों में शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के लिए उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आरोग्य सेतु या कोविन पोर्टल पर करना होगा। उन्हें वैक्सीन की तिथि व स्थान की जानकारी ऑनलाइन सूचित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध होगी जिला किन्नौर में 18 से 44 वर्ष के युवाओं के टीकाकरण के लिए पूरे जिले में 29 स्वास्थ्य केंद्रों के डेली वाइज वैक्सिनेशन होगा। नेगी ने कहा कि जिला में पहला व दूसरे चरण का 95 प्रतिशत लोगों को पहला डोज़ व 50 प्रतिशत लोगों को दूसरा डोज़ लग चुका है। दूसरा डोज़ के लिए जिला में पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध है।