रिकांगपिओ: किन्नौर जिले मे शनिवार को कोविड- 19 के 28 रोगियों ने दी कोरोना को मात दे कर स्वास्थ्य हुए। शनिवार को कोविड 19 के 491 सैंपल लिए गए थे । जिनमे से 48 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि शनिवार को जिले मे कोविड 19 के 28 रोगी स्वस्थ हुए है। उन्होंने कहा कि जिले मे कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 430 हो गई हैं।
उन्होंने बताया कि कोविड पॉजिटिव आने वालों मे कोठी गांव से 14 मामले, युवरंगी से एक , पवारी से एक , रामनी से एक, बरी से एक, लाबरंग से 3, लियो से 2, रिब्बा से 8 , मुरंग से 1, पूह से 1, चांगो से 14 व जंगी से एक मामला शामिल है। उन्होंने बताया कि जिले मे अब तक कोविड-19 के कुल 41754 सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से 39138 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा अब तक कुल 2616 मामले पॉजिटिव आये है। जिले मे अब तक कोविड-19 के कुल 2154 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड- 19 के कारण जिले मे 32 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।