किन्नौर में बढ़ते कोविड संक्रमण पर प्रशासन सतर्क : सहायक आयुक्त

Photo of author

By संवाददाता

रिकांगपिओ:  जिला में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए किन्नौर प्रशासन सतर्क हुई है। पिछले कुछ दिनों से जिला में कोविड संक्रमण बढ़ोतरी को देखते हुए प्रशासन ने एतियातन पूर्ण तैयारियां कर ली है। किसी कारण वंश जिला में कोविड मरीजों की संख्या बढ़ती है तो प्रशासन ने जिला के तीनों उपमंडलों में कोविड मरीजों को रखने के लिए 6 सेंटर चयनित की गई है। जिस में सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध होगी।

सहायक आयुक्त किन्नौर मनीष शर्मा ने कहा कि प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ एक समीक्षा बैठक भी की गई। जिला में ऑक्सीजन पर्याप्त है व किसी चीज की कमी पर सरकार से डिमांड करने की भी योजना की गई है।

उन्होंने कहा कि कुछ स्वयं सेवी संस्था, इंस्टीट्यूट भी बढ़चढ़ कर मदद के लिए आगे आए है, शर्मा ने उन सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने  कहा कि कोविड मरीजों के बढ़ने की सूरत में जरूरत पड़ने पर सरस्वती विद्या मंदिर ने रिकांगपिओ व टापरी में अपने इंस्टीट्यूशन में 70 बिस्तर व खाने की व्यवस्थता के साथ स्टाफ भी निशुल्क उपलब्ध करने का प्रस्ताव दिया है। इसी तरह हिमगिरि आश्रम ने भी मदद के लिए आगे आई है।

--- Demo ---