किन्नौर में मिले 25 नए कोरोना पॉजिटिव केस

 रिकांगपिओ:   किन्नौर में शनिवार को कोविड-19 के 25 नए मामले सामने आए हैं। सीएमओ डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि शनिवार को कोविड के कुल 385 सैंपल लिए गए है। जिनमें से 25 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तथा 296 सैंपल आईजीएमसी शिमला जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके अलावा आईं.जी.एम.सी. शिमला भेजे गए 703 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार हैं। 

डॉ. नेगी ने बताया कि जिले में अब तक कोविड के 32669  सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 30192 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले में अब तक कुल 1774 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें से 1557 रोगी स्वस्थ हो चुके  है।

उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना के कुल 196  मामले सक्रिय हैं। जिले में कोविड-19 के कारण 21 रोगियों की मृत्यु हो चुकी है। 

--- Demo ---