किन्नौर :विधायकों को झंडी देने के फैसले पर CM व विधानसभा अध्यक्ष का जताया आभार

Photo of author

By संवाददाता

रिकांगपिओ: सरकार व विधानसभा द्वारा विधायकों को झंडी दिए जाने के फैसले का विधायक जगत सिंह नेगी ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि गत कई वर्षों से विधायकों की यह मांग सरकार व विधानसभा से रही है। नेगी ने कहा कि इस बात को वीआईपी कल्चर से जोड़ना सही नही है। विधायकों की भूमिका भी बदलते परिवेश के साथ बदला है। 

जनता की भी विधायकों से उम्मीद रहती है कि विधायक एक अच्छा एडमिनिस्ट्रेटर हो, अच्छी प्लानिंग वाला हो व हर दुख-सुख में जनता का साथ देने वाला हो। इस सब कार्य के लिए उचित सुविधा व संसाधन भी होनी चाहिए। आज पंचायती राज संस्थाओं व प्रशासनिक अधिकारियों, मेयर को भी झंडी दी गई है। विधायक को भी अपना अलग झंडा होना विधानसभा सदस्य का प्रतीक है। 

यह कोई वीआईपी कल्चर नहीं है। विधायक के लिए एक सम्मान की तरह है। इस में किसी को भी गुमराह नहीं होनी चाहिए। सरकार द्वारा विधायकों को झंडी देने का फैसला सही है। इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार के फैसले का स्वागत करते है। इस अवसर पर प्रवक्ता सूर्य बोरस,जिला परिषद सदस्य हितेश नेगी व इंटक प्रदेश सचिव कुलवंत नेगी भी उपस्थित थे।  

--- Demo ---