किन्नौर : सेब बगीचा को बाढ़ से बचाव का कार्य शुरू, ग्रामीणों ने जताया आभार

Photo of author

By संवाददाता

रिकांगपिओ: बीते कई वर्षों से किन्नौर जिला के बटसेरी पंचायत के चिस्पान क्षेत्र में बाढ़ से ग्रामीणों के सेब बगीचों को हो रहे नुकसान से बचाने के लिए सरकार द्वारा प्रभावित क्षेत्र को प्रोटेक्ट करने का कार्य शुरू कर दिया है।

प्रभावित क्षेत्र में हो रहे कार्य पर ग्रामीणों ने प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी का धन्यवाद किया है। ग्रामीणों ने बताया कि गत वर्ष नाले में बाढ़ आने से कई ग्रामीणों सेब के पौधे सहित बारी मात्रा में भूमि कटान हुआ था।

उस दौरान निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने घटना स्थल पर पहुंच कर नुकसानी लिया और पूरे क्षेत्र को प्रोटेक्ट करने के लिए 5 लाख रुपए टोकन मनी के रूप में देने की घोषणा की थी। शनिवार को कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने नेगी का धन्यवाद किया।

--- Demo ---