किन्नौर : 20 से 30 अप्रैल तक वैली ब्रिज पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद, पढ़िए वजह…

Photo of author

By संवाददाता

रिकांगपिओ: ज़िला के मरम्मत कार्य चलते एनएच 5 पर उरनी ढांक के पास सतलुज नदी पर बनी पुल पर सभी वाहनों के लिए आवाजाही बंद रहेगी। 

 उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर उरनी ढांक के पास स्थित वैली पुल मरम्मत कार्य के कारण 20 से 30 अप्रैल तक यातायात बंद रहेगी, तथा इस पुल से सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद करने का आदेश जारी किये गए है। अब सभी वाहन 20 से 30 अप्रैल तक वैकल्पिक मार्ग वाया चगांव, उरनी गांव हो कर जाएगी।

गौर रहे कि कुछ दिन पूर्व बारिश के चलते चट्टान से बोल्डर गिरने से पुल को नुकसान हुआ था। जिसे एनएच प्राधिकरण पुल की मरम्मत की जा रही है।  

--- Demo ---