शिमला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (पुत्र एचपीसीए) ने डे क्रिकेट अकादमी धर्मशाला स्थानीय लड़कों के लिए) के 2025-26 सत्र हेतु चयनित खिलाड़ियों की आधिकारिक सूची जारी कर दी है। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि यह सूची 20 अप्रैल 2025 को एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आयोजित ट्रायल्स के आधार पर तैयार की गई है। चयन सूची में कुल 95 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें से 54 खिलाड़ी नए चयनित हुए हैं जबकि 41 खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर बरकरार रखा गया है।
नव चयनित खिलाड़ियों में दक्ष (पुत्र यशपाल राणा), रूद्र शर्मा (पुत्र करण शर्मा), नक्श ठाकुर (पुत्र नीरज कुमार), अंशित नेगी (पुत्र तेजिंदर सिंह), पर्व ठाकुर (पुत्र हंसराज ठाकुर), शिवांश भारद्वाज (पुत्र विनोद कुमार), आयुष (पुत्र कमलेश कुमार), शिवांक (पुत्र गोपाल), अर्णव पठानिया (पुत्र चमन सिंह), बंशज कपूर (पुत्र संजय कुमार), सात्विक त्यागी (पुत्र विकास त्यागी), सौरियन (पुत्र परवीन शर्मा), रोहित (पुत्र सुनील कुमार), अदम्य (पुत्र अंकुर वालिया), स्वस्तिक मोगू (पुत्र कवि राज), यश (पुत्र जगदीश), दिव्यांश (पुत्र पवन कुमार), अरिंदम दास (पुत्र अनुज पाल दास), संचित (पुत्र संजीव कुमार), जिगर (पुत्र विनोद कुमार), सौरव कुमार (पुत्र सतीश कुमार), धैर्य राणा (पुत्र विजय कुमार), चिराग (पुत्र घनश्याम), अंशुमान (पुत्र मनोज कुमार), सक्षम कुमार (पुत्र विजय कुमार), लक्ष्य कश्यप (पुत्र हितेश कश्यप), राघव शर्मा (पुत्र प्रदीप शर्मा), रिहान (पुत्र कुलदीप नेगी), आतिश ठाकुर (पुत्र रजनीश ठाकुर), रितेश (पुत्र सतीश), निखिल कुमार (पुत्र अजय कुमार), हर्ष शर्मा (पुत्र प्रदीप शर्मा), आदित्य (पुत्र रविंदर), सचिन राणा (पुत्र मनमोहन सिंह), अर्ज़ोन (पुत्र शमीना), मनीष कुमार (पुत्र नेतर सिंह), परवेश (पुत्र दिरेंदर), मयंक (पुत्र संजीव कुमार), शुभ (पुत्र स्वरूप सिंह), पर्व (पुत्र पवन राम), तेजबिंदर (पुत्र पवन कुमार), शौर्य गुप्ता (पुत्र नवनीत गुप्ता), शिवाय (पुत्र मोहिंदर सिंह), आरव (पुत्र रमन कुमार), अरिंदम महाजन (पुत्र विशाल महाजन), दक्ष सांडिल (पुत्र तिलक राज), हर्षित पठानिया (पुत्र संजय पठानिया), वेदांत राणा (पुत्र दीपक राणा), मृदुल (पुत्र देश राज), प्रथम अंगरीश (पुत्र मोहित अंगरीश), अथर्व अत्री (पुत्र आशीष अत्री), क्षिराज वर्धन कटोच (पुत्र वरुण कटोच), अनिरुद्ध भारद्वाज (पुत्र नीरज शर्मा) और अक्षोभय शर्मा (पुत्र राजमोहन शर्मा) के नाम शामिल हैं।

वहीं पिछले सत्र से बरकरार रखे गए खिलाड़ियों में अर्जुन पठानिया (पुत्र खेम सिंह), अनुभव ठाकुर (पुत्र प्रमोद सिंह), आदित भारी (पुत्र सुनील भारी), नमन कट्टना (पुत्र अजय कट्टना), भावेश ठाकुर (पुत्र सहलील ठाकुर), शिवांग कपूर (पुत्र मोहिंदर पाल), कृष्णम महाजन (पुत्र राजेश महाजन), अक्षत उपाध्याय (पुत्र राजेश), ओमाश चाडलू (पुत्र शुबाश चाडलू), मयंक धीमान (पुत्र मंजीत धीमान), ईशान धीमान (पुत्र सुरिंदर कुमार), सौम्य कुमार (पुत्र विजय कुमार), सक्षम चंबियाल (पुत्र जीवन चंबियाल), अदविक गुलेरिया (पुत्र अनिल गुलेरिया), अभय शर्मा (पुत्र संजय शर्मा), स्पर्श शर्मा (पुत्र सुरिंदर शर्मा), हर्षित सरोच (पुत्र पंकज सरोच), अर्णव कपूर (पुत्र उत्तम चंद), रियांश ठाकुर (पुत्र ऋषि ठाकुर), हृदयांश शर्मा (पुत्र अभिषेक शर्मा), राघव हीरो (पुत्र रविंदर सिंह), वृत्तिक धीमान (पुत्र विपन धीमान), आद्र्या सेठी (पुत्र राजीव सेठी), शौर्य भट्ट (पुत्र अंकुर भट्ट), सबल जोशी (पुत्र संदीप जोशी), प्रभाव शर्मा (पुत्र मुनीष कुमार), कर्त्तव्य चिम्बु (पुत्र सागर), आरव कश्यप शर्मा (पुत्र पंकज शर्मा), अरमान कपूर (पुत्र स्वरूप चंद), शौर्य शर्मा (पुत्र प्रदीप कुमार), अथ्रव ठाकुर (पुत्र सरवन कुमार), विराज पराशर (पुत्र अश्वनी कुमार), हार्दिक जरयाल (पुत्र अशोक कुमार), हरमन पठानिया (पुत्र राजविंदर सिंह), यश कुमार (पुत्र कमलेश कुमार), अंश (पुत्र तिलक राज), तनिष (पुत्र कमलेश पठानिया), आरव गुलेरिया (पुत्र गुलबीर गुलेरिया), मंथन अरोरा (पुत्र करण अरोड़ा), नक्ष शर्मा (पुत्र विनोद कुमार) और अंशुल (पुत्र सरूप कुमार) के नाम शामिल हैं।
चयनित खिलाड़ियों को सूचित किया गया है कि पंजीकरण फॉर्म 13 मई 2025 से एचपीसीए स्टेडियम के मुख्य प्रवेश द्वार-1 पर उपलब्ध होंगे। ये फॉर्म 15 से 25 मई 2025 तक हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच भरे और जमा किए जा सकते हैं। पंजीकरण के समय खिलाड़ियों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और चालू वर्ष का स्कूल प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।
अभ्यास सत्र 15 मई 2025 से शुरू होगा, और खिलाड़ियों को दोपहर 3:30 बजे अभ्यास क्षेत्र-II, स्टेडियम धर्मशाला में रिपोर्ट करना होगा।
शुल्क संरचना के अनुसार, नए खिलाड़ियों के लिए एकमुश्त प्रवेश शुल्क 1000 रुपये और तिमाही शुल्क 1200 रुपये निर्धारित किया गया है, हालांकि बीपीएल श्रेणी के खिलाड़ियों के लिए तिमाही शुल्क माफ है। यह शुल्क ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक तिमाही की 10 तारीख से पहले जमा करना होगा। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने सभी चयनित और बरकरार खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।