किसानों के लिए 321 करोड़ की कृषि विविधतता योजना : ध्वाला

ज्वालामुखी: प्रदेश में कृषि क्षेत्र को और विकसित करने के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए 321 करोड़ रुपए की कृषि विविधतता प्रोत्साहन परियोजना आरंभ की गई है जिसके तहत सिंचाई, जल संग्रहण, जैविक कृषि के अतिरिक्त फसलोपरांत प्रबंधन, खेत खलिहानों तक सडक़ों की पहुंच एवं संस्थागत प्रणाली को सुदृढ़ किया जाएगा।

यह जानकारी खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री, श्री रमेश ध्वाला ने रविवार को ज्वालामुखी निर्वाचन क्षेत्र के दूरदराज गांव डोडरू और टीहरी में आयोजित खुला दरबार कार्यक्रम के तहत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दी।

श्री रमेश ध्वाला ने कहा कि किसानों को बेहतर विपणन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सब्जी मंडियों को प्रमुख स्थानों पर खोला जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि शिमला जिला के पराला में एक सौ करोड़ रुपए की लागत से सेब तथा सब्जियों की थोक बिक्री मंडी स्थापित की जा रही है और इसी तर्ज पर प्रदेश के निचले क्षेत्रों में नीबू प्रजाति के फलों के लिए थोक बिक्री मंडी स्थापित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए प्रदेश में मिट्टी की नि:शुल्क जांच करने के लिए एक विशेष अभियान आरंभ किया गया है तथा गत तीन वर्षों में तीन लाख से अधिक मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड किसानों को उपलब्ध करवाए गए ताकि किसान भूमि की उपजाऊ क्षमता के अनुरूप सब्जियों इत्यादि का उत्पादन कर सकें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना आरंभ की गई है जिसके तहत 300 लघु स्तर की खुंभ इकाईयां तथा 210 ट्यूबवैल स्थापित किए गए।

श्री रमेश ध्वाला ने ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को सलाह देते हुए कहा कि वह सरकारी तथा निजी क्षेत्र की नौकरियों के पीछे भागकर अपना बहुमूल्य समय बर्वाद न करें बल्कि सरकार द्वारा चलाई गई पॉलीहाउस, दूध गंगा व स्वरोजगार कार्यक्रमों का लाभ उठाकर अपने आपको स्वाबलंबी बनकर अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ करें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों की समस्याओं के निदान के लिए प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम चलाया है ताकि लोगों की समस्याओं का निदान उनके घर-द्वार पर हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरता से लें तथा अपनेे स्तर की शिकायतों का निपटारा समयबद्घ करें ताकि लोगों को सरकार के सुशासन का अनुभव हो सके।

इस अवसर पर श्री रमेश ध्वाला ने दोनों पंचायतों में विभिन्न विभागों से संबंधित 90 से अधिक मामलों का मौके पर ही निपटाया किया।

डोडरू पंचायत के प्रधान निशांत पंत ने मंत्री जी का स्वागत करते हुए आग्रह किया कि इस प्रकार के शिविर भविष्य में भी लगाए जाएं ताकि लोगों को अपने कार्यों के लिए तहसील अथवा उपमण्डल पर न जाना पड़े।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य, श्रीमती अनुराधा चौधरी, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता कुशल ठाकुर के अतिरिक्त कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Demo