किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा -सांसद तंवर

सिरसा: सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर व कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मलकीयत ङ्क्षसह खोसा ने आज लघु सचिवालय परिसर में पिछले 20 दिनों से अपनी भूमि को अधिग्रहण से बचाने को लेकर आंदोलन चला रहे किसानों से मुलाकात की। सांसद तंवर ने किसानों से कहा कि वे स्वयं इस मुद्दे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा व केंद्र सरकार से बातचीत करके किसानों का पक्ष प्रभावशाली ढंग से रखेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों के साथ किसी भी सूरत में अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और प्रदेश की किसान हितैषी सरकार ने अब तक सर्वाधिक लाभ किसान वर्ग को ही दिया है। उन्होंने किसानों को याद दिलाया कि भूमि अधिग्रहण मामले में पूरे देश में हरियाणा सरकार सबसे ज्यादा मुआवजा दे रही है और इसकी प्रशंसा केंद्र सरकार भी कर चुकी है। उन्होंने कहा कि किसानों का यह समय बहुत कीमती है, क्योंकि फसलें आ चुकी हैं और अब उन्हें मंडी में ले जाकर उन्हें बेचने का समय है।

इसलिए किसानों से अपील है कि वे धरना समाप्त करके सरकार के साथ कदम ताल करें। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मलकीयत ङ्क्षसह खोसा ने किसानों के साथ विस्तार से बातचीत की और कहा कि जिले के किसी भी किसान के साथ मौजूदा सरकार में कोई भेदभाव नहीं हुआ है और न ही ऐसा होने दिया जाएगा। उन्होंने भी प्रदेश की भूमि अधिग्रहण नीति की सोनियां गांधी व राहुल गांधी द्वारा विशेष रुप प्रशंसा करने की चर्चा करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री स्वयं किसान हैं और वे किसानों की हर पीड़ा को समझते हैं। श्री खोसा ने किसानों को अपनी ओर से आश्वासन दिया कि वे स्वयं जिला प्रशासन व राज्य सरकार से वार्ता करके किसानों की समस्या का समाधान करवाएंगे। इस मौके पर किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सोमप्रकाश सेठी ने दोनों कांग्रेस नेताओं का स्वागत करते हुए उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा व गांव वैदवाला, खैरपुर आदि क्षेत्र कृषि भूमि के अधिग्रहण पर रोक लगाने की मांग की।