कुनिहार बिजली सब-स्टेशन से चोरी हुआ 1.10 लाख का एलुमिनियम कंडक्टर बरामद

Photo of author

By Hills Post

सोलन: कुनिहार पुलिस ने बिजली विभाग के सब-स्टेशन में हुई चोरी की वारदात को महज 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामला 19 और 20 जनवरी, 2026 की मध्यरात्रि का है, जब कुनिहार स्थित सब-स्टेशन के यार्ड से चोरों ने एलुमिनियम कंडक्टर चुरा लिया था। घटना की शिकायत कनिष्ठ अभियंता (जेई) कांशी राम ने 20 जनवरी को पुलिस थाना कुनिहार में दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया था कि ड्यूटी के दौरान उन्होंने यार्ड में कुछ गिरने की आवाज सुनी और संदिग्ध गतिविधियां देखीं। जब वे मौके पर पहुंचे, तो कुछ लोग वहां से सामान चुराकर भागते हुए दिखाई दिए। जांच करने पर करीब 1,10,000 रुपये की कीमत का एलुमिनियम कंडक्टर गायब पाया गया।

शिकायत मिलते ही कुनिहार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने सब-स्टेशन और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया। इन सुरागों के आधार पर पुलिस ने 20 जनवरी को ही तीन आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील कुमार (33) निवासी कंडाघाट (सोलन), ओम प्रकाश (22) निवासी नेपाल (हाल निवासी विकासनगर, शिमला) और कमल (27) निवासी नेपाल (हाल निवासी सलोगड़ा, सोलन) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया गया एलुमिनियम कंडक्टर बरामद कर लिया है। इसके साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई ‘महिंद्रा वीरो’ गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों गिरफ्तार आरोपियों को आज यानी 21 जनवरी, 2026 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस अब इन आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल कर रही है ताकि यह पता चल सके कि वे पहले भी ऐसी वारदातों में शामिल रहे हैं या नहीं। पुलिस की इस तत्परता से सरकारी संपत्ति की चोरी का मामला समय रहते सुलझ गया है और मामले में आगामी जांच जारी है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।