सोलन: सोलन जिला के धर्मपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुमारहट्टी में पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामला 24 दिसंबर 2025 का है, जब कुमारहट्टी निवासी केवल कृष्ण ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायतकर्ता के अनुसार, वह अपने घर पर मौजूद थे तभी उन्हें पांचवीं मंजिल से कुछ खटपट की आवाजें सुनाई दीं। जब वे ऊपर देखने गए, तो उन्होंने पाया कि एक युवक वहां से सामान से भरी एक बोरी लेकर भाग रहा था।

वारदात की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस चौकी डगशाई की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया। जांच में पाया गया कि आरोपी ने पांचवीं मंजिल पर बने शटर का ताला तोड़कर वहां रखा एक पुराना कंप्यूटर सीपीयू, इलेक्ट्रिक हैंड कटर और रेलिंग में इस्तेमाल होने वाले लोहे के पाइप के टुकड़े चोरी कर लिए थे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया सारा सामान बरामद कर लिया है। आरोपी की पहचान 20 वर्षीय जसकरण, पुत्र अमरीक सिंह, निवासी गांव कलोल, डाकखाना बड़ोग, जिला सोलन के रूप में हुई है।
पुलिस जांच के दौरान आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि भी सामने आई है। जांच में खुलासा हुआ है कि जसकरण के खिलाफ पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के कुमाणु थाने में पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। पंजाब पुलिस ने उसे 10 ग्राम ‘चिट्टा’ (हेरोइन) के साथ पकड़ा था। धर्मपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी जसकरण को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है और मामले की गहनता से जांच जारी है।