कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में नशे के बढ़ते जाल को काटने के लिए कुल्लू पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। 6 नवंबर 2025 को पुलिस को एक पुख्ता सूचना मिली थी कि अप्पर बदाह क्षेत्र में स्थित एक रिहायशी मकान की दूसरी मंजिल पर नशीले पदार्थों का काला कारोबार चल रहा है। इस सूचना पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस टीम ने चिन्हित मकान पर अचानक छापा मारा, जहाँ मौके से 23 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की गई।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने कमरे में मौजूद तीन युवकों को हिरासत में लिया। मुख्य आरोपी की पहचान योग राज (28) के रूप में हुई है, जो गांव खड़ाहन का निवासी है और वहां किरायेदार के रूप में रह रहा था। उसके साथ सन्नी दयोल (22) निवासी बंजार और तुषार (24) निवासी भुन्तर भी कमरे में मौजूद थे। इन तीनों को मौके पर ही प्रतिबंधित नशीले पदार्थ के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस थाना कुल्लू में तीनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS एक्ट) की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस नशा तस्करी की जड़ों तक पहुँचा जा सके। विभाग का मुख्य उद्देश्य इस सप्लाई चेन और नेटवर्क का पर्दाफाश करना है कि आखिर यह नशा कहाँ से लाया जा रहा था और इसे आगे कहाँ पहुँचाया जाना था।