कुल्लू के अखाड़ा बाज़ार में भूस्खलन, कई लोग दबे, राहत कार्य जारी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

कुल्लू : जिला कुल्लू केअखाड़ा बाज़ार में आज सुबह करीब 6:45 बजे भूस्खलन की बड़ी घटना सामने आई है। आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष (DPCR) कुल्लू व स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में करीब 12 से 13 लोग मलबे के नीचे दब गए हैं।

सूचना मिलते ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। शुरुआती राहत अभियान के दौरान अब तक 3 से 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने हेतु 108 एम्बुलेंस सेवा भी घटनास्थल पर तैनात कर दी गई है।

अखाड़ा बाज़ार में भूस्खलन

इधर, पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीमें भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गई हैं ताकि राहत कार्य को और तेज किया जा सके। प्रशासनिक स्तर पर भी मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम कुल्लू और एडीएम कुल्लू को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

स्थानीय निवासी ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मलबे में अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं और आसपास के लोग बचाव कार्य में प्रशासन की मदद कर रहे हैं।

फिलहाल घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।