कुल्लू: जिला पुलिस ने तीन अलग मामलों में अवैध शराब पकडी है। पहला मामला भुंतर-मणिकर्ण मार्ग पर सियुंड के निकट का है जिसमें स्थानीय पुलिस ने एक व्यक्ति से 21 पेटियां (252 बाेतलें) बीयर और शराब बरामद की हैं। पुलिस के एक अधिकार ने बताया कि आरोपी से 11 पेटियां संतरा मार्का देसी शराब, 2 पेटियां अंग्रेजी शराब और 8 पेटियां बीयर की बरामद की गई हैं। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान तारा चंद निवासी जरी के रूप में हुई है।

दूसरा मामला लगघाटी के सुमा का बताया गया है जिसमें पुलिस ने गश्त के दौरान राकेश सिंह निवासी सुमा के कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब बरामद की है। तीसरा मामले में फोरलेन पुल के पास मुनीश कुमार निवासी बागरी, कांगड़ा के पास से संतरा मार्का देसी शराब की 4 बोतलें और बीयर की 4 बोतलें बरामद हुई हैं। यह आरोपी जिया फोरलेन के समीप ढाबा चला रहा है। पुलिस ने तीनों मामले दर्ज होने की पुष्टि की है।