कुल्लू पुलिस ने 8 किलोग्राम चरस के साथ तस्कर पकड़ा

Photo of author

By संवाददाता

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में पुलिस ने बड़ी मात्रा में चरस सहित चरस तस्कर को पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला की एसआईयू टीम ने बंजार उपमंडल में एक तस्कर को 8 किलोग्राम से अधिक चरस सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। बताया गया है कि पुलिस की एसआईयू टीम बंजार क्षेत्र में जब गश्त पर थी तभी एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक चरस तस्कर बड़ी मात्रा में चरस लेकर आ रहा है |

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तस्कर को योजना बनाकर पकड़ने का निर्णय लिया, पुलिस के अनुसार बीती देर रात को पुलिस थाना बंजार क्षेत्र में एसआईयू की टीम घरटगाड़ के पास इस तस्कर को पकड़ने में कामयाबी प्राप्त की और एक व्यक्ति से तलाशी के दौरान 8.104 ग्राम चरस बरामद की है।

स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान (22) सुरेश कुमार पुत्र मिनेराम निवासी गांव देवधार डाकघर भरैण उप तहसील सैंज जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।