कुल्लू में जुआ खेलते रंगे हाथ धरे चार, हजारों की नकदी बरामद

Photo of author

By संवाददाता

कुल्लू:  पुलिस ने कुल्लू के जुआणी रोपा में चार लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है और उनके पास से नकदी भी बरामद की है। 

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने जब अचानक कुल्लू के शांगरीबाग स्थित जुआणी रोपा में एक कमरे में दस्तक दी तो वहां चार लोग जुआ खेलते हुए पाए गए और पुलिस ने इस दौरान उनके पास से 14 हजार 440 रुपए की नकदी भी बरामद की है। 

उन्होंने बताया कि चारों के खिलाफ पुलिस ने गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने यह भी बताया चारों लोग दीन दयाल नाम के एक व्यक्ति के कमरे में जुआ खेल रहे थे।

--- Demo ---