कुल्लू: कांग्रेस युवा ने जिला मुख्यालय कुल्लू में बाजार को सैनिटाइज किया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुए इस सैनिटाइजेशन कार्यक्रम में कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर भी विशेष तौर पर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ढालपुर बाजार में शोभला गेट से लेकर ढालपुर चौक और इसके आसपास की बस्ती को सैनिटाइज किया।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर ने कहा कि युवा कांग्रेस समाज सेवा के दायित्व को निभाते हुए इस कार्य को कर रहा है ताकि कोरोना वायरस हमारे आसपास न ठहर सके। इसके लिए युवा कांग्रेस ने ढालपुर को सैनीटाईज करने का निर्णय लिया था। उन्होंने बताया कि इस अभियान में एनएसयूआई ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया है। जबकि इस दौरान कुल्लू सदर के विधायक ने युवा कांग्रेस की इस मुहिम को सराहा है।