कुल्लू: जिला कुल्लू में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में चरस और हेरोइन बरामद की है। पतलीकूहल पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 2 किलो 286 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 52 वर्षीय बिशन दास, निवासी गांव शरण (डाकघर नग्गर) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, जब टीम गश्त पर थी, तो शरण गांव से करीब 500 मीटर आगे एक मोड़ पर आरोपी की तलाशी ली गई, जिसमें उसके कब्जे से यह खेप बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यह चरस कहां से लाया था और इसकी सप्लाई कहां होनी थी।
वहीं, एक अन्य मामले में भुंतर पुलिस ने 12 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन युवक कुल्लू जिले के स्थानीय निवासी हैं, जबकि एक युवक पंजाब का रहने वाला बताया गया है। पुलिस इन चारों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इनके नेटवर्क का खुलासा हो सके। इससे पहले शनिवार को मनाली पुलिस ने भी एक दंपति को 303 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था, जो जिले में पुलिस की बढ़ती सक्रियता को दर्शाता है।
एसपी कुल्लू मदनलाल कौशल ने इन मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान में अब स्थानीय लोग भी पुलिस का सहयोग कर रहे हैं, जो कि एक सकारात्मक संकेत है। एसपी ने कहा कि पुलिस का लक्ष्य जल्द से जल्द कुल्लू को नशा मुक्त बनाना है और इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। फिलहाल, सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।