कुश्ती में स्वर्ण पदक विजेता राजेंद्र ने की हुड्डा से मुलाकात

Photo of author

By Hills Post

चंडीगढ़: राष्ट्रमंडल खेलों में 55 किलोग्राम वर्ग की ग्रीको-रोमन कुश्ती में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले हरियाणा के पहलवान राजेन्द्र कुमार ने आज नई दिल्ली में हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की। यह मुलाकात शिष्टाचार के नाते थी। मुख्यमंत्री ने पहलवान राजेन्द्र कु मार को शानदार प्रदर्शन के लिए शाबाशी दी और कहा कि यह पदक उसकी कड़ी मेहनत का फल है। हरियाणा सरकार ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए नई खेल नीति बनाई है और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के लिए वह हर सम्भव मदद देगी। उन्होंने श्री हुड्डा ने राजेन्द्र कु मार से कहा कि खिलाडिय़ों को अब ओलम्पिक खेलों के लिए तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर पहलवान राजेन्द्र कुमार के पिता दयाराम और ताऊ श्जगदीश सिंह के अलावा कोच शमशेर सिंह व गांव उमरी के सरपंच साहब सिंह भी उनके साथ थे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।