नाहन : पल्स पोलियो अभियान को लेकर स्वास्थ्य खंड धगेडा और रोटरी क्लब नाहन द्वारा संयुक्त रूप से कैंट स्कूल स्थित पोलियो बूथ में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर सीएमओ सिरमौर डॉक्टर अजय पाठक ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर जिला स्तरीय अभियान का शुभारंभ किया।
सीएमओ सिरमौर डॉक्टर अजय पाठक ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तहत जिला सिरमौर के 0 से 5 वर्ष की आयु तक की आयु के लगभग 60803 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला में 538 पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा 11 ट्रांसिट और 5 मोबाइल टीम भी पल्स पोलियो की दवा पिलाने का कार्य कर रही है। इसके अलावा कई समाज सेवी संस्थाएं भी इस अभियान को सफल बनाने में उनका सहयोग कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आज इस लक्ष्य को पूरा कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। साथ ही यह निश्चित किया जाएगा कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से ना छूटे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की 1076 टीमें हर घर में दस्तक देंगी।