केंद्र द्वारा आरम्भ की गई नई योजनाओं का लाभ लोगों को मिले: सुरेश कश्यप

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: सांसद सुरेश कश्यप ने उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि इस बैठक का उद्देश्य केन्द्र सरकार द्वारा सिरमौर में चलाई जा रही योजनाओं की कार्य समीक्षा करने व उन योजनाओं को  समयबद्ध व चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने के साथ-साथ केन्द्र सरकार द्वारा आरम्भ की गई नई योजनाओं का लाभ भी जिला वासियों को मिल सके।

 उन्होने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह रुके कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण करें। उन्होंने  अधिकारियों   को आदेश दिये कि वह सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्हांने लोक निर्माण विभाग को जिला में पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत बन रही सडकों व टाइरिंग कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिला सिरमौर के नगर परिषद नाहन, पांवटा साहिब व नगर पंचायत राजगढ़ में 620 आवासों का निर्माण लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 489 गृह निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, तथा शेष का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा।

उन्होने कृषि विभाग व उद्यान विभाग के अधिकारियों को कहा कि किसानों व बागवानो को दिये जाने वाले बीजों का वितरण समय पर समान अनुपात में करना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन योजना के अर्न्तगत जिला में 418 शौचालयों निर्माण के लिए आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें शतप्रतिशत शौचालयों निर्माण कर दिया गया है। नगर परिषद नाहन में अब तक 272, नगर परिषद पांवटा साहिब में 146 शौचालयों का निर्माण किया गया है।  

--- Demo ---
suresh k

सांसद ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत योजनाओं व कार्य की समीक्षा करते हुए जिला वासियों से प्रदेश को टीबी मुक्त प्रदेश बनाने में सहयोग का आग्रह किया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत माह अप्रैल से नवम्बर 2024 तक जननी सुरक्षा योजना में 676 लाभार्थियों को 35 लाख 17 हजार 350 रुपये प्रदान किये गये। इसके अतिरिक्त जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत 3773 गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव करवाया गया है। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव हेतू विभाग जागरूकता शिविर आयोजित करे।

उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में 14 पीएमश्री स्कूल है जिसमें 11 वरिष्ठ माध्यमिक व 3 प्राथमिक पाठशालाए हैं जिन्हें लगभग 28 लाख रुपये की राशि विभिन्न गतिविधियों के लिए प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि समेकित बाल विकास सेवाऐं योजना के अंतर्गत जिला के 0 से 6 वर्ष के 45649 और 7996 गर्भवती व धात्री माताओं को लाभ पहुंचाया गया।

उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत  अभी तक 121917 घरो को पीने के पानी की सुविधा मुहैया करवाई गई है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत जिला सिरमौर में 9 कार्य स्वीकृत किये गए है जिस पर  1398.47 लाख रुपये की राशि व्यय की जा रही है।

इस बैठक के दौरान उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने सांसद सुरेश कश्यप को शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया तथा बैठक में आए सभी समिति सदस्यों का स्वागत किया।  उपायुक्त  ने विभागाध्यक्षों को धीमी गति से चल रहे कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। जिला विकास अधिकारी अभिषेक मित्तल ने क्रमवार मदों को प्रस्तुत कर बैठक को संचालित किया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल आर वर्मा, विभिन्न पंचायतों के प्रधान सहित सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।