केंद्र सरकार के स्वर्णिम भाग-2 के 2 वर्ष का पूर्ण होने पर सुंदरनगर में रक्त दान शिविर

Photo of author

By संवाददाता

 सुंदरनगर:  हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में किसी भी प्रकार की रक्त की कमी न हो, इसके लिए जगह-जगह रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को भारतीय जनता पार्टी सुंदरनगर मंडल द्वारा केंद्र सरकार के सफल भाग-2 के  सफल 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सिविल अस्पताल सुंदरनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

इस शिविर में 54 रक्त वीरों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रक्तदान शिविर में प्रदेश भाजपा के महामंत्री व सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और रक्त वीरों की हौंसला अफजाई की। इसके साथ ही मातृ शिशु (कोविड-19) अस्पताल सुंदरनगर के साथ नगर परिषद के सहयोग से कोरोना मरीज़ो के तीमारदारों के लिए स्नानघर व शौचालय की व्यवस्था भी कर दी गई है। 

राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का पिछले सात वर्षों का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है। मोदी सरकार आजादी के बाद की सबसे लोकप्रिय सरकार के रूप में उभर कर सामने आई है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ सीधा जनता तक बिना किसी भेदभाव के पहुंच रहा है।

--- Demo ---

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मातृ शिशु (कोविड-19) अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों के तीमारदारों के लिए अस्पताल के साथ नगर परिषद के सहयोग से स्नानघर और शौचालय का निर्माण भी किया गया है, जिसे भी आज से शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों व उनके तीमारदारों को किसी भी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

ये रहे मौजूदइस अवसर पर एसएमओ सुंदरनगर डॉ. चमन ठाकुर, जिलाध्यक्ष दिलीप ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष रक्षा धीमान, कार्यकारी अधिकारी उवर्शी वालिया, एचआरटीसी डायरेक्टर ओमप्रकाश नायक, भाजयुमो सुंदरनगर मंडलाध्यक्ष हरिश, घनश्याम वर्मा, मुनीष, नरेश कुमार, लीलाधर, देशराज यामीन, हुक्म सिंह, मनजीत राणा, रवि चोपड़ा,सन्नी चौधरी, विपिन ठाकुर, आशीष गुलेरिया, दीना नाथ, सुजीत कुमार, हरीश कुमार, सूरज गुलेरिया, डिम्पल ठाकुर, भानु, पारस शर्मा, रूप लाल, सतीश ठाकुर, मनदीप जसवाल, अनिल परमार, कृष्णपाल, संजय सलवानी मौजूद रहे।