केन्द्र सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाया जाएगा

ज्वालामुखी: ज्वालामुखी मंडल कांग्रेस अध्यक्ष नरदेव कंवर ने आज यहां आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार प्रदेश के लोगों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। प्रदेश में विकास कार्यों में शिथिलता चल रही है। यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज सूबे के गरीब लोग दो जून की रोटी के लिए केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना मनरेगा पर निर्भर हैं। राज्य सरकार अपने साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में बेरोजगारों को रोजगार के संसाधन जुटाने में नाकाम साबित हुई है और कांग्रेस के कार्यकाल में जिन युवाओं को रोजगार उपलब्ध हुआ था, उन्हें नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। बिजली की दरों में सरकार ने रिकार्ड बढ़ोतरी कर गरीब लोगों को आर्थिक बोझ में डाला है।

कंवर ने कहा के प्राकृतिक आपदा के चलते किसानों की फसल को हर वर्ष नुकसान पहुंच रहा है। लोगों को सरकारी दुकानों के माध्यम से सस्ते राशन पर निर्भर रहना पड़ता था, वहां भी सरकार ने राशन कोटे में कटौती कर गरीबों के पेट में छूरा घोंपने का निदंनीय प्रयास किया है। नरदेव कंवर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार का अब तक का कार्यकाल काला अध्याय साबित हुआ है। सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि वे सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर जनता को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने जो उन्हें अध्यक्ष बना कर जिम्मेवारी सौंपी है वे पूरी निष्ठा इमानदारी व लग्न से उस जिम्मेवारी को निभाएंगे तथा कांग्रेस के हर छोटे बड़े कार्यकर्ता को साथ लेकर चलेंगे ताकि पार्टी संगठन एकजुट व मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि पहले क्या हो चुका है उससे उन्हें कुछ नहीं लेना देना है भविष्य में क्या करना है वे उसके लिए काम करेंगे तथा पार्टी के हर कार्यकर्ता को सम्मान मिलेगा सबके लिए पार्टी के दरवाजे खुले है । उन्होंने कहा कि वे ज्वालामुखी हल्के के सभी 92 पोलिंग बूथों पर स्वयं जाकर वहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे उनसे फीड वैक लेंगे तथा हर पोलिंग वूथ में पार्टी को किस तरह से मजबूत किया जा सकता है यह वही उसी बूथ में तय कर फाईनल किया जाएगा वहां के लोगों को सक्रिय किया जाएगा ।

रेस्ट हाऊसों के बैठ कर पोलिंग वूथों को मजबूत करने के पुराने ढर्रे पर अब काम नहीं होगा वे प्रैक्टीकल काम करने में विश्वास करते है चाहे काम को समय लग जाए परंतु काम पक्का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि निष्काम भाव वाले पार्टी के सच्चे वफादार लोगों को जिनकी छवि साफ सुथरी हो उन्हें पार्टी में आगे लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के पुराने लोगों जो जनता के साथ जुड़े है को आगे लाया जाएगा प्रतिभाशाली लोगों को आगे आने का मौका दिया जाएगा वे जोडऩे में विश्वास रखते है तोडऩे में नहीं । पार्टी में हर छोटे बड़े का सम्मान होगा संगठन की नजर में कोई छोटा या बड़ा न होगा सभी समान होंगे। सबको कहने का अधिकार होगा। सभी पोलिंग वूथों पर जाने के बाद ही कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा जिसमें हर वर्ग को हर क्षेत्र को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। केन्द्र सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाया जाएगा तथा प्रदेश सरकार के भ्रष्टïाचार भाई भतीजाबाद ,भूमि घोटाले ,चहेतों को ठेके व अन्य गड़बड़ घोटालों को जनता के सामने पर्दाफाश किया जाएगा ज्वालामुखी के क्षितिज पर कांग्रेस का झंडा फहराना उनका प्रमुख लक्ष्य व संकल्प है।

Demo